पेरिस। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने गुरुवार को उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को 6-1 6-4 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
22 वर्षीय सितसिपास इससे पहले क्यूवास को पिछले तीन मुकाबलों में सीधे सेटों में मात दे चुके हैं।
इस मुकाबले में सितसिपास ने क्यूवास की सर्विस को कुल छह बार तोड़ा। उन्होंने इस मुकाबले को जीतने में कुल 88 मिनट का समय लिया।
मैच के बाद सितसिपास ने कहा, “ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट किसी भी अन्य टूर्नामेंट की तुलना में अलग होते हैं। तो उनमें से एक में आना बहुत चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए बहुत अच्छी शारीरिकता की आवश्यकता होती है।”
सितसिपास अब अगले मैच में स्लोवेनिया का अल्जाज़ बेदीन से भिड़ेंगे, जिन्होंने सर्बिया के निकोला मिलोजेविक को 7-5, 2-6, 6-1, 7-6 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved