भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona virus) के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की जबरदस्त मांग है. लेकिन विपदा के समय भी कुछ लोग रेमडेसिविर(Remedicivir Injection) की कालाबाजारी (Black marketing) कर मुनाफा कमाने में लगे हैं. भोपाल पुलिस(Bhopal Police) ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है और वहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) बाहर लाकर ब्लैक (Black) में बेचता था. हैरानी की बात यह है कि आरोपी युवक को रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) अस्पताल में ही बतौर नर्स काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड चुरा कर देती थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved