इंदौर। इंदौर से बुरहानपुर जा रहे इंदौर के वैन सवार सडक़ हादसे का शिकार हो गए। वे ढाबे पर खाना खाने के लिए जैसे ही वैन लगाने लगे तो सामने से आ रहे बेकाबू वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में वैन चालक सहित 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
हरिजन कॉलोनी के 15 साल के नमन धन्जे, बुर्जग कन्हैयालाल धन्जे, 13 वर्षीय राज करोसिया और चंदन नगर के 35 वर्षीय नरेंद्र काला को इलाज के लिए आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक मारुति वैन में सवार होकर बुरहानपुर जा रहे थे। सनावद के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। जैसे ही इनकी वैन ढाबे के सामने रुकी तो सामने से आ रहे अंधाधुंध ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में 13 वर्षीय राज और वैन के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। ड्राइवर के दोनों पैर सीट और बोनट के बीच दब गए, जिसके चलते चकनाचूर हो गए। दोनों पैर काटने की नौबत आ गई। स्थानीय पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कह रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved