ठेकेदार के आवेदन पर आबकारी आयुक्त ने जारी किया आदेश, अभी विभाग चला रहा है दुकानें, अवैध भांग भी पकड़ी
इंदौर। पिछले दिनों कलेक्टर (Collector) ने जिले की सभी 29 भांग (Cannabis), भांग घोटा और मिठाई (Sweets) की दुकानों (Shops) के ठेके निरस्त कर दिए थे, जिसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) इन दुकानों का संचालन कर रहा है। पिछले दिनों बची अवधि के लिए नई टेंडर (Tender) प्रक्रिया भी शुरू कर दी, मगर ठेकेदार के आवेदन पर आबकारी आयुक्त ने 4 अगस्त तक का स्टे इन दुकानों पर दे दिया है। हालांकि दुकानों का संचालन विभाग ही करता रहेगा। चार अगस्त को आयुक्त द्वारा सुनवाई करने के बाद अंतिम निर्णय दिया जाएगा। दूसरी तरफ आबकारी विभाग ने चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 20 किलो से ज्यादा अवैध भांग भी जब्त की है और आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किए गए। अमूमन अवैध भांग के मामले में कम ही कार्रवाई होती है।
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भांग ठेकेदार के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के चलते दुकानों की जांच करवाई और अनियमितताएं सामने आने पर 16 भांग, 12 घोटा और एक मिठाई, इस तरह कुल 29 दुकानों के ठेके निरस्त कर दिए। इंदौर जिले की सभी दुकानें एक ही ठेकेदार मुजाहिद खान द्वारा संचालित की जा रही थी और उस पर प्रशासन का आरोप था कि वह अवैध भांग की बिक्री में भी लिप्त है। कलेक्टर द्वारा ठेका निरस्त करने के बाद आबकारी विभाग द्वारा इन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं दुकानों की नीलामी के लिए 22 जुलाई को टेंडर भी जारी किए गए, जो 29 जुलाई यानी कल खुलना थे। मगर इसके पूर्व ठेकेदार ने आबकारी आयुक्त राजीवचंद्र दुबे के समक्ष अपील प्रस्तुत की। कलेक्टर के आदेश 22.07.22 से व्यथित होकर आवेदक मोहम्मद मुजाहिद खान निवासी ब्रुकबॉण्ड कालोनी द्वारा की गई अपील पर आयुक्त ने चार अगस्त आगामी सुनवाई की तिथि तय की और साथ ही यथास्थिति यानी स्टे के आदेश भी दिए, लेकिन इस अवधि में दुकानों का संचालन विभागीय तौर पर ही किया जाता रहेगा, लेकिन नए सिरे से टेंडर की कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। आबकारी सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मुताबिक आयुक्त के स्टे आदेश के चलते कल जो टेंडर खुलना थे उनकी प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। वहीं चार स्थानों से कल 20 किलो से अधिक अवैध भांग भी जब्त की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved