• img-fluid

    ‘घर के अंदर ही रहें…’ किर्गिस्तान में मचा दंगा, दूतावास ने भारतीय छात्रों को किया अलर्ट

  • May 18, 2024

    नई दिल्ली: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में इन दिनों खूब दंगा हो रहा है. यहां स्थानीय लोगों की कुछ विदेशियों से झड़प हो गई, जिसने देखते ही देखते दंगे की शक्ल ले ली. इस झड़प को देखते हुए भारत ने वहां रह रहे सभी भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है. हालांकि अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं.

    मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब ‘शांत’ है. हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है.


    किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. हालात फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.’

    इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर रखी जा रही है. अब स्थिति शांत बताई जा रही है. मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं.’

    भारतीय दूतावास ने कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.’

    Share:

    इन्दौर : छात्र का शव फंदे पर मिला, हाथ बंधे थे, साड़ी और चूडिय़ां पहना था

    Sat May 18 , 2024
    पुलिस को आशंका है कि किसी ने मारकर टांगा, आत्महत्या के बिंदुओं पर भी चल रही है जांच इंदौर। महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज (maharaja ranjit singh college) में पढऩे वाले एक छात्र (student) का शव (body) उसके फ्लैट (flat) पर फंदे पर लटका मिला। उसके हाथ बंधे (hands tied) हुए थे। अजीब बात यह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved