गुना। मधुसूदनगढ़ की महिला नायब तहसीलदार निशा भारद्वाज के द्वारा विवादित जमीन अपने बेहद नजदीकी को दिलवाई जमीन को कौडिय़ों के मोल खरीदा गया जिसकी वास्तविक कीमत करोड़ों में आंकी गई है जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद तहसीलदार ने 90 सालों से काबिज गरीब परिवार को मुंह पर से बेदखल करने के लिए लाव-लश्कर के साथ पहुंची लेकिन जमकर विरोध होगा तो 6 बीघा ही अतिक्रमण मुक्त हो पाई बाकी 3 बीघा से कब्जा नहीं हटा। पीडि़त परिवार ने ग्वालियर हाईकोर्ट का सहारा लिया उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 23-06-22 को मामले में स्टे जारी कर दिया। जिसके बाद अब महिला तहसीलदार जिला सहित पड़ोसी जिले के नामचीन गुंडों को अपने साथ कर कबजेदार परिवार पर तरह तरह से दबाव बनवा रही हैं जिसकी शिकायत पीडि़त के द्वारा मुख्यमंत्री, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से लिखित में की गई है।
कोडियों मोल खरीदी करोड़ों की भूमि, हाईकोर्ट से स्टे
मधुसूदनगढ़ इलाके में फोरलेन हाईवे के बाईपास से लगी बेशकीमती भूमि को नायब तहसीलदार के द्वारा गोलियों के मूल अपने करीबी को दिलवाई गई सूत्रों ने बताया कि उक्त 3 बीघा भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ है जिसे 7. 50 लाख रुपए में खरीदा गया है मामले में उच्च न्यायालय ग्वालियर हाईकोर्ट ने स्टे जारी कर दिया है, बताया जाता है कि बेशकीमती भूमि पर अब भी अब जा हटाने के लिए नायब तहसीलदार के द्वारा लगातार षड्यंत्र रची जा रहे हैं एन-केन प्रकरण कर मैडम उक्त भूमि को अपने कब्जे में लेना चाहती हैं।
तहसीलदार सहित तीन गुंडों की नामजद शिकायत
पीडि़त परिवार के द्वारा 22 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि मधुसूदनगढ़ की महिला नायब तहसीलदार निशा भारद्वाज, वाजिद अली, मोहिन खान व बाबू मीणा उनपर लगातार जमीन खाली करने के लिए तरह-तरह से दबाव बना रहे हैं शिकायत में उल्लेख किया गया है कि अगर उनके परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो तहसीलदार सहित तीनों नामजद व्यक्ति उक्त घटना के लिए जिम्मेदार माने जाएं। तहसीलदार व गुंडों की धमकी से अब पीडि़त परिवार सदमे में आ गया है उन्हें अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना घटित होने का भय लगातार सता रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved