• img-fluid

    Yoga Day: 40 के बाद भी रहना है फिट और ग्लैमरस, योग के साथ फॉलो करें बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये डेली रूटीन

  • June 21, 2022


    मुंबई। बॉलीवुड में बने रहने के लिए खुद को फिट रखना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, इसलिए सितारें अपनी फिटनेस पर जमकर काम करते हैं। चाहें वह हार्ड वर्कआउट हो या योगासन। इसके साथ ही सेलेब्स डेली रूटीन में खाने पीने की हर बात पर भी काफी ध्यान देते हैं। मलाइका से लेकर शिल्पा और बिपाशा तक ये सभी अभिनेत्रियां 40 से पार हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह ग्लैमरस और फिट दिखाई देती हैं। ये अभिनेत्रियां अपने डेली रूटीन में योग को तो शामिल करती ही हैं, साथ ही अपनी डाइट भी संतुलित रखती हैं।

    मलाइका की फिटनेस का राज : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अपनी फिटनेस और ग्लैमर से वह युवा अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। मलाइका खुद तो योग करती ही हैं साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करती दिखाई देती हैं। हालांकि योग करने के साथ ही एक्ट्रेस अपनी डाइट और रूटीन का भी बखूबी ध्यान रखती हैं।

    मलाइका डेली रूटीन और डाइट प्लान : मलाइका अरोड़ा अपने वर्कआउट और योगा के रूटीन को स्ट्रिक्टली फॉलो करती हैं। इसके बाद वह हेल्दी स्नैक्स लेती हैं, जैसा सब्जियों का जूस आदि। मलाइका अपने डेली रूटीन में घी और शहद को भी शामिल करती हैं, क्योंकि खाने में घी की कुछ मात्रा और पानी में शहद सेहत के लिए सही रहता है। मलाइका का मानना है कि डिनर हमेशा सोने से दो घंटे पहले ही कर लेना चाहिए, क्योंकि इससे पचाने में आसानी होती है।


    शिल्पा से लें योग के टिप्स : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गिनती भी उन चंद अभिनेत्रियों में होती है, जो उम्र बढ़ने के बाद भी जवां और फिट हैं। शिल्पा की फिटनेस को देखकर हर कोई उनके जैसा फिगर पाना चाहता है, लेकिन इसके लिए योगासन के साथ अभिनेत्री की तरह दिनचर्या का पालन करना भी जरूरी है। शिल्पा अपने काम के साथ ही कमाल के योगासन के लिए भी फेमस हैं। जानकारी के मुताबिक, उनका वेलनेस सेंटर भी है साथ ही एक्ट्रेस की योग से संबंधित वीडियो भी मिल जाएंगी।

    शिल्पा शेट्टी का डेली रूटीन : बात करें डेली रूटीन की तो शिल्पा अपनी डाइट को सिंपल और हेल्दी रखती हैं। उनकी दिन की शुरुआत आंवला और एलोवेरा जूस से होती है। खाने में वह ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने के साथ ज्यादातर शाकाहारी और संतुलित खाना प्रेफर करती हैं। योगा और एक्सरसाइज के बाद वह प्रोटीन शेक लेना पसंद करती हैं। वह हफ्ते में सिर्फ एक बार बाहर खाती हैं ताकि कैलोरी की मात्रा को नियंत्रण में रखा जा सके।

    बिपाशा बसु फिटनेस फंडा : अभिनेत्री बिपाशा बसु भी अपनी कमाल की फिटनेस से खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। खुद को फिट रखने के लिए बिपाशा अपनी सुबह की शुरुआत योग और कई तरह की एक्सरसाइज के साथ करती हैं। वह लोगों को भी फिट बने रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी खुद की डीवीडी भी रिलीज की हैं। बिपाशा अपने डेली वर्कआउट को बदलती रहती हैं।

    बात करें उनकी डाइट प्लान की तो वह ऐसा खाना खाती हैं जो पूरे शरीर को पोषण देते हैं। साथ ही वह एक साथ खाने के बजाए दिन भर में छह से सात बार में थोड़ा-थोड़ा करके खाती हैं क्योंकि वह मानती हैं कि इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जो फिट रखने में मददगार रहता है। अभिनेत्री अपने डाइट में हरी सब्जियां, दलिया, अंडा, टोस्ट और फलों को शामिल करती हैं। इसके अलावा शरीर के हाइड्रेट रखने के लिए वह भरपूर पानी पीती हैं और जंक फूड व तले भुने से पूरी तरह परहेज करती हैं।

     

    Share:

    चुनाव से पहले पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा, 39 देसी कट्टे और पिस्टल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

    Tue Jun 21 , 2022
    इंदौर । इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने अवैध हथियार (illegal weapons) खरीदने और सप्लाय करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल जब्त की हैं. इसमें 2 इम्पोर्टेड पिस्टल भी शामिल हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved