img-fluid

कट्टर आलोचक शेहला रशीद ने की मोदी-शाह की जमकर तारीफ, 370 हटाने को बताया सही फैसला

November 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। जेएनयू की पूर्व छात्र नेता (Former student leader of JNU) और कभी भाजपा और केंद्र सरकार (BJP and central government) की कट्टर आलोचक (Staunch critic) रही शेहला रशीद (Shehla Rasheed) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की जमकर तारीफ की (praised a lot) है। रशीद ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति का माहौल है। यह फैसला सही था। उन्होंने कश्मीर में हुए बदलाव का श्रेय पीएम मोदी और शाह को दिया है।


रशीद ने एक साक्षात्कार में कहा कि आज जब कश्मीर को देखती हूं, तो खुशी होती है। कश्मीर में हिंसा रोकने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत थी। शेहला ने कहा, कश्मीर गाजा नहीं है। यहां लोग केवल विरोध प्रदर्शन में ही शामिल थे। कोई खून खराबा नहीं हुआ। रशीद ने कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात की। कहा, जब नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा में दोस्ती हो जाएगी, उसी दिन कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल जाएगा।

शेहला ने कहा, वामपंथी और उनके ईकोसिस्टम ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाने के लिए सरकार की आलोचना की थी। केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने के कारण सरकार के आलोचक वामपंथियों ने उनकी आलोचना की थी। बातचीत के दौरान शेहला ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की आलोचक से वह अब उनकी बड़ी प्रशंसक बन गई हैं। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान ही 2020 में उन्होंने सरकार के फैसले का समर्थन करना शुरू किया था।

Share:

MP: बुंदेलखंड में बागियों ने बढ़ाई बड़े नेताओं की धुकधुकी, यूपी से सटे क्षेत्रों में सपा-बसपा का असर

Thu Nov 16 , 2023
भोपाल (Bhopal)। ओंकारा फिल्म का गाना…धम-धम धड़म धड़ैया रे, सबसे बड़े लड़ैया रे…..याद ही होगा। बुंदेलों की धरती बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Bundelkhand) इसी अंदाज में हो रहा है। प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में शामिल बुंदेलखंड की ज्यादातर सीटों पर टिकट न मिलने पर बागियों (Rebels) ने बड़े-बड़े नेताओं की धुकधुकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved