संत नगर। उपनगर में लगभग 2 करोड़ से बनाएं जा रहे संत हिरदाराम गुलाब उद्यान का विधान सभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अवलोकन नगर निगम के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। इस दौरान शर्मा ने अधिकारियों को गुलाब उद्यान के सौन्दर्यकरण एवं उद्यान को भव्य बनाएं जाने संबंधी अनेक निर्देश दिए। इस दौरान शर्मा ने बताया कि बड़े तालाब के किनारे संत हिरदाराम गुलाब उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि हरियाली एवं प्राकर्तिक सौंदर्य के साथ गुलाब उद्यान में चौक चौराहे पर लगायी गयी महा पुरूषों एवं आराध्यों की प्रतिमाओं को स्थापित किये जाने के लिए पेडिस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। इन प्रतिमाओं के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ स्थान की उपलब्धता रहेगी जहां इनकी जयंती अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हो सके साथ ही प्रतिमाओं के आसपास महापुरूषों के जीवन से जुड़े उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन शौर्य स्मारक की तर्ज पर कराया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, किशन अच्छानी, बब्लू चावला, वीन मनसुखानी मनीष बागवानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved