लंदन। करीब 40 साल पहले चोरी (Statue stolen 40 years ago) करके ब्रिटेन (UK) ले जाई गई देवी योगिनी की प्राचीन मूर्ति (Devi Yogini Statue) की ‘घर वापसी’ होने जा रही है. यह मूर्ति यूपी में बांदा जिले के एक मंदिर से चुराई(Statue stolen from a temple in Banda district in UP) गई थी. लंदन (London) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने प्राचीन मूर्ति को भारत वापस भेजे जाने की पुष्टि की है. उच्चायोग ने कहा कि प्राचीन मूर्ति को भारत वापस भेजे जाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved