img-fluid

वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन सज कर तैयार हुआ

June 26, 2023

उज्जैन। वंदे भारत ट्रेन का कल से ट्रायल शुरू होगा और प्रधानमंत्री कमलापति स्टेशन से इसे रवाना करेंगे। उज्जैन में उक्त ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 5 मिनिट का रखा गया जो दोपहर करीब डेढ़ बजे उज्जैन पहुँचेगी। वंदेभारत ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन को सजाकर तैयारक र दिया गया है और कल शहरवासी इस ट्रेनक ा स्वागत करेंगे।

उद्घाटन स्पेशल का टाइम टेबल भी आया
इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का रैक रविवार को इंदौर पहुँचा है। यहां आने के बाद रैक का परीक्षण होगा और फिर उसे इंदौर से भोपाल के बीच चलाकर ट्रायल लिया जाएगा। आठ कोच का यह रैक पश्चिम रेलवे को आवंटित किया गया है। उज्जैन में इस ट्रेन का मात्र 5 मिनिट का स्टॉपेज रखा गया है। इधर, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रानी कमलापति स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल चलाई जाना है। उसका संभावित समय भी आ गया है। पहले दिन यह ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे द्वारा तय शिड्यूल के अनुसार उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का नंबर 02912 रहेगा। प्रधानमंत्री 27 जून को सुबह 10.30 बजे रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सुबह 10.43 बजे भोपाल पहुंचेगी और दो मिनट रुकेगी। यह ट्रेन सुबह 11.14 बजे सीहोर पहुंचेगी और 11.24 बजे वहां से रवाना होगी। वंदे भारत ट्रेन 11.59 बजे शुजालपुर पहुंचेगी और दोपहर 12.06 बजे वहां से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 12.38 बजे मक्सी पहुंचेगी और वहां से 12.46 बजे चलकर दोपहर 1.13 बजे उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन से दोपहर 1.28 बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 2.18 बजे इंदौर आएगी।


अभी किराया तय नहीं
वंदे भारत ट्रेन की घोषणा होने के बाद अब लोगों में जिज्ञासा इसके किराए को लेकर है। इंदौर से भोपाल के बीच रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि कम दूरी के कारण इसका किराया बहुत ज्यादा नहीं होगा। हालांकि, वंदे भारत में यात्रियों को नाश्ता दिया जाएगा, इसलिए बसों की तुलना में इसका किराया ज्यादा होगा।

Share:

शहर की होटलों में नहीं रुक रही लूटमार

Mon Jun 26 , 2023
निगम आयुक्त के निर्देश के बाद अब तक नहीं लगाई होटल वालों ने रेट लिस्ट और ना ही ली फायर एनओसी 4 जुलाई से श्रावण मास, भीड़ बढऩे पर मनमाने रेट वसूलेंगे उज्जैन। शहर की होटलों में अभी भी लूटमार जारी है। निगम आयुक्त के निर्देश के बाद अब तक होटल मालिकों ने होटल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved