रीवा। अंकुर अभियान के तहत शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली आमावस्या 28 जुलाई से प्रदेशव्यापी पौधरोपण का महाअभियान प्रारंभ हुआ। 15 अगस्त तक चलने वाले इस वृक्षारोपण अभियान में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय भवन परिसर, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक प्रतिष्ठान, निगम मंडल, स्कूल, कालेज, आंगनवाडी छात्रावास, पंचायत आदि के परिसरों में उपलब्ध व अन्य शासकीय एवं वन भूमि में पौधरोपण किया जायेगा।
अंकुर कार्यक्रम के तहत रीवा जिले के सभी नागरिक पौध रोपण अभियान से जुडे पौधों की महत्ता व उनकी उपयोगिता के बारे में एक जन – जागृति निर्मित हो, रोपे गये पौधों की सुरक्षा हो, समाज में प्रत्येक नागरिक सभी अवसरों पर पौधों के रोपण के कार्य से जुडे अंकुर कार्यक्रम का यही संदेश है। शासन ने अंकुर कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के समस्त नागरिकों को अपने द्वारा पेड लगाकर सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निर्वहित करने का अवसर दिया है । रीवा जिलें में लगभग सम्पूर्ण आबादी को इस अभियान से जोडने का प्रयास किया जावेगा। उक्त उद्गार अंकुर महाअभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा ने रीवा नगर के सभी नागरिकों से 28 जुलाई से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले पौधरोपण महाअभियान के तहत अधिकतम पौधे रोपने व रोपण उपरांत वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि रीवा जिले के सभी 820 ग्राम पंचायतों व समस्त नगरीय निकायों में अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण के अभियान संचालित किये जाने है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इस अभियान से जोडने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कार्यरत एक हजार से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं को इस अभियान से जोडा गया है। इसके पूर्व कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त सहित बडी संख्या में उपस्थित स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा नगर निगम पार्क में पौधे रोपे गये। कलेक्टर रीवा ने चंपा का पौधा तथा नगर निगम आयुक्त ने अशोक के पौधे का रोपण किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved