• img-fluid

    कोरोना मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दे सकेंगे राज्य, 7274 करोड़ की दूसरी किस्त जारी

  • October 02, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकारें (state governments) अब अपने राज्य आपदा राहत कोष (State Disaster Relief Fund) से अनुग्रह राशि का भुगतान कर पाएंगी।

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राज्य एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। अग्रिम राशि के तौर पर इसके तहत 23 राज्यों को करीब 7,274.40 करोड़ रुपए जारी किए गए।


    गृह मंत्रालय (home Ministry) के बयान के मुताबिक पांच राज्यों को दूसरी किस्त की अग्रिम राशि के तौर पर 1,599.20 करोड़ पहले ही जारी किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार के 25 सितंबर को के जारी आदेश में एसडीआरएफ के तहत मदों और सहायता के मानदंडों को संशोधित करने, कोविड -19 के कारण मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि के भुगतान का प्रावधान करने की बात कही गई थी।

    साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने के प्रावधान को सक्षम करना भी था। राज्य सरकारों के पास अब एसडीआरएफ के तहत करीब 23,186.40 करोड़ की राशि होगी।

    Share:

    धर्मांतरण पर भडक़े योगी, 40 गिरफ्तार

    Sat Oct 2 , 2021
    अयोध्या। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर भडक़े मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) ने एक्शन तेज कर दिया है। पूरे प्रदेश में प्रशासन ने आज जबरदस्त कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण को रोकने के लिए राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी (Raid) कर 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved