जबलपुर। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था वेंटिलेटर पर चल रही है। जहां एक ओर अव्यवस्थाओं से परेशान विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने मजबूर हैं। वहीं प्रदेश के एकलौते विश्वविद्यालय के कुलपति भी कर्मचारियों की कमी के चलते परेशानी झेलने मजबूर हो रहे हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक खंडेलवाल कर्मचारियों की कमी का दुखड़ा रो रहे हैं। आए दिन मेडिकल पाठ्यक्रम के रिजल्ट समय पर न घोषित करने को लेकर छात्रों के प्रदर्शन से परेशान हो चुके कुलपति अब सीधे सरकार पर हमला बोल रहे हैं। चर्चा के दौरान मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक खंडेलवाल ने बताया कि फिलहाल विश्वविद्यालय को एके47 की जरूरत है लेकिन हाल यह है कि पुरानी 12 बोर की बंदूक से वह तेल डाल कर काम चला रहे हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved