• img-fluid

    इंदौर में शुरू होगा प्रदेश का पहला निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

  • September 21, 2021

    • यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आरटीओ में नहीं देना होगा टेस्ट, सीधे बनेगा लाइसेंस

    इंदौर, विकाससिंह राठौर।शहर में प्रदेश का पहला निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Private Driving Training Institute) शुरू होगा। यह नंदानगर (Nandanagar) स्थित आईटीआई (ITI) में संचालित होगा। यहां से वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के बाद आवेदक को आरटीओ (RTO) में टेस्ट नहीं देना होगा। यहां के सर्टिफिकेट के आधार पर परिवहन विभाग (Transport Department) सीधे लाइसेंस जारी करेगा।

    केंद्र सरकार (Central Government) ने कुछ माह पहले ही देश में बेहतर ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए पीपीई मॉडल पर निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Private Driving Training Institute) शुरू करने की बात कही थी। पिछले माह ही इसकी विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई थी। इस आधार पर प्रदेश में पहली बार इंदौर के नंदानगर स्थित आईटीआई (ITI) ने इंस्टिट्यूट शुरू करने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) में आवेदन किया है। आईटीआई (ITI) को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है, क्योंकि यहां गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन पहले से हो रहा है और यहां अभी भारी वाहनों के लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण और टेस्ट की भी व्यवस्था है।


    परिवहन आयुक्त को भेजा है आवेदन, जल्द मिल सकती है मंजूरी
    आईटीआई (ITI) ने ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए आवेदन किया है। इसे परीक्षण के बाद फाइनल परमिशन के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजा है। उम्मीद है कि इस पर जल्द ही मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद संभवत: प्रदेश का पहला ड्राइविंग इंस्टिट्यूट इंदौर में ही शुरू हो। इसके लिए अन्य लोग भी नियमों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं।
    – जितेंद्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ

    Share:

    सौ साल से ज्यादा पुराने अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए सुबह से गहमागहमी

    Tue Sep 21 , 2021
    जिला कोर्ट के बाहर वकीलों का जमावड़ा, मान-मनुहार करते रहे इंदौर।  इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) के चुनाव (elections) आज हो रहे हैं। 11 बजे मतदान (voting) शुरू हो चुका है और 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। नतीजे भी रात तक आ जाएंगे। करीब 100 साल पुरानी वकीलों की इस संस्था में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved