• img-fluid

    प्रदेश की पहली आपातकालीन एयर एंबुलेंस सेवा आज से शुरू..ग्रामीण इलाकों में भी पहुँचेगी सुविधा

  • March 02, 2024

    • उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ

    उज्जैन। जीवन सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार की पहली आपातकालीन एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ आज महाकाल की नगरी उज्जैन से हो गया है। उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव कार्यक्रम में आज दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली आपातकालीन एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद थे एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली जुड़े थे।



    मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा हादसे के बाद मध्य प्रदेश में एयर एम्बुलेंस चलाने की घोषणा की थी। फिलहाल एयर एंबुलेंस के लिए निजी कंपनी से अनुबंध किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सड़कों और औद्योगिक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं, हृदय रोगी अथवा जहर से प्रभावित व्यक्तियों का समय पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश में आज से एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू की है। इस एयर एम्बुलेंस से ग्रामीण इलाके एवं दूरदराज क्षेत्र में भी लोगों को सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा शिक्षा आयुष संस्थाओं तथा निजी अस्पतालों को समन्वित करते हुए प्रदेश के सभी जिलों और विकास खंडों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडमैप विकसित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक जिले से एयर एंबुलेंस का संचालन भी शुरू किया जा रहा है जिसमें गंभीर रोगियों को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए हवाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। आने वाले समय में मध्य प्रदेश सरकार एयर एंबुलेंस के लिए एक एयरक्राफ्ट भी खरीदेगी।

    Share:

    लश्कर के आतंकी की पाकिस्तान में मौत, मुंबई हमले का था मास्टरमाइंड

    Sat Mar 2 , 2024
    डेस्क: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा यानी एलईटी का खुफिया प्रमुख आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. ऐसा मीडिया रिपोर्टों में शनिवार 2 मार्च को कहा गया है. आजम चीमा की उम्र 70 साल की थी और वो 2008 में भारतीय शहर मुंबई में 26/11 के आतंकवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved