भोपाल। प्रदेश का पहला डेयरी साइंस कालेज जबलपुर में खुलने जा रहा है। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अपनी स्वीकृति दे दी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज शुरू करने से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर के इमलिया ग्राम में कालेज खोलने के लिए जमीन पहले से उपलब्ध है। वर्तमान में यहां पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डिप्लोमा कालेज का संचालन किया जा रहा है। इस कालेज को अधारताल में बने विवि के प्रशासनिक भवन के पास ले जाया जाएगा। इस कालेज को शुरू करने के लिए लगभग 128 करोड़ रुपये का बजट प्रदेश सरकार से मांगा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही कालेज के मुख्य भवन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और अन्य निर्माण कार्यो शुरू कर दिए जाएगें। कालेज के पहले सत्र में लगभग 60 सीट होंगी, जिसमें प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved