भोपाल (Bhopal) । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। देश-विदेश ही नहीं दुश्मन देशों में भी उनके नाम की चर्चा होने लगी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा है कि दुश्मन देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अब अपने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं। मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ एवं भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ऐसे समय का साक्षी है कि जब मोदी चलते हैं, काम करते हैं और निर्णय लेते हैं तो दुनिया उनके फैसलों पर गौर करती है। उन्होंने कहा, ”ये हम ही नहीं पड़ोसी देश भी कहते हैं। पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि काश मोदी उनके नेता होते। वह अपने लोगों से कहते हैं कि हमें मोदी जी से सीखना चाहिए।”
सीएम ने कहा कि राम के 17 लाख साल बाद भी ऐसी भावना है कि राम राज्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, हर कोई राम जैसा बेटा चाहता है, जो हिमालय जैसी ‘मर्यादा’ का उदाहरण हो।
मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के लिए आधे दिन और स्कूलों और कॉलेजों की पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। राज्य सरकार ने मीट की दुकानों और बूचड़खानों को भी बंद करने का आदेश देने के अलावा उस दिन आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सभी के लिए दिवाली जैसा है। उन्होंने कहा कि दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। आज श्रीराम धनतेरस के उत्सव से भोपाल अयोध्या से जुड़ गया है। सीएम ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि यह कार्यक्रम आनंद नगर में हो रहा है, जहां आनंद है, वहां भगवान श्री राम हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीएम मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है। उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश भगवान श्री राम और श्री कृष्ण की भूमि है और पूरी दुनिया इससे सबक सीख रही है। पीएम मोदी ने वर्षों पुराने राम मंदिर निर्माण के सपने को सच कर दिखाया है और पूरी दुनिया इसी की गवाह है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved