• img-fluid

    राज्य सेवा चयन परीक्षा शुरु..18 केन्द्रों पर हजारों परीक्षार्थी पहुँचे

  • June 19, 2022

    • परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से शुरु हुआ-दूसरा सत्र सवा 2 बजे से होगा आरंभ-सेंटरों पर कड़ी जाँच के बाद दिया गया प्रवेश

    उज्जैन। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा चयन परीक्षा आज रविवार को रखी गई है। शहर में इसके लिए 18 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा का पहला सत्र आज सुबह 10 बजे से शुरु हो गया और दूसरा सत्र दोपहर सवा 2 बजे से आरंभ होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए हजारों परीक्षार्थी एक घंटा पहले ही सेंटरों पर पहुँच गए थे। नियमानुसार कड़ी जाँच के बाद सभी को प्रवेश दिया गया। लंबे समय बाद आज मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा चयन परीक्षा आयोजित हो रही है। इसमें शहर के हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किए थे। परीक्षा के लिए शहर में विभिन्न कॉलेज और विद्यालयों में 18 सेंटर स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थी सेंटरों पर सुबह 9 बजे से ही पहुँचने लगे थे। परीक्षा से पहले ही ऑनलाईन प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को उपलब्ध हो गए थे। इसमें दिए गए परीक्षा में शामिल होने के नियमों में परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त आईडी के लिए कई दस्तावेज मान्य किए गए थे जिनमें ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि में से एक अनिवार्य किया गया है।


    इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर में मोबाइल, पर्स, घड़ी और यहाँ तक कि हाथ और गले में बंधे धागे आदि भी प्रवेश के दौरान चैकिंग में बाहर रखवा लिए गए। परीक्षा का समय-दो चरणों में निर्धारित किया गया है। इसमें पहला चरण सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक का रखा गया है और इसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर सवा 2 बजे से सवा 4 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में इस परीक्षा के लिए बनाए गए 18 सेंटरों में माधव कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय दशहरा मैदान, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, एमआईटी कॉलेज आदि सेंटरों पर आज सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आ रही थी। सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र शुरु होने के आधा घंटा पहले उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया था। आज सुबह से 18 केन्द्रों पर 7 हजार 483 युवा परीक्षा में शामिल होने पहुँचे। सेंटरों पर अन्य शर्तों के साथ-साथ कोविड गाईड लाईन का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा था। माधव कॉलेज में तो आज सुबह परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही मास्क भी बांटे जा रहे थे। इस परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा था।

    Share:

    उज्जैन के पेट्रोल पंपों पर भी 15 प्रतिशत तक आपूर्ति घटी

    Sun Jun 19 , 2022
    160 से अधिक पेट्रोल पंप है जिले में-पेट्रोल डीजल की कमी का असर फिलहाल नजर नहीं आ रहा उज्जैन। देशभर में पेट्रोल डीजल की किल्लत से हाहाकार मचने लगा है। पेट्रोल डीजल की आपूर्ति में कमी की आँच जिले तक भी आ गई है। पिछले 4-5 दिनों में जिले के पेट्रोल पंपों पर लगभग 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved