img-fluid

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व युवती मामले में आया नया मोड़

February 06, 2023

  • पुलिस ने युवती के आरोपों पर पेश की सफ ाई, कहा : सारे आरोप बेबुनियाद
  • आरोप लगाने वाली महिला पर भी हैं कई मामले दर्ज

जबलपुर। युवती द्वारा भाजपा के ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल देने के बाद जहां युवती भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं ओमती पुलिस पर भी भाजपा नेता के कहने पर परेशान करने का आरोप लगा रही है। इतना ही नहीं युवती ने पुलिसकर्मियों पर भी छेडखानी का आरोप लगाया है, जिसको लेकर अब पुलिस का बयान भी सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल का पूरे मामले को लेकर कहना है कि पुलिस किसी के इशारे पर काम नहीं करती है, कार में कारतूस जप्त किये गये है जिसकी जांच की जा रही है। महिला अपना पक्ष पुलिस के समक्ष भी रख सकती है, वहीं पुलिसकर्मियों से छेडछाड़ के आरोप लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अलग ही पक्ष रखते नजर आए।

कौन सच्चा-कौन झूठा
वहीं महिला का मीडिया में इस तरह का बयान देना जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य के चलते किया जा रहा है। लेकिन पुलिस अपने काम को बखूबी करना जानती है। अगर महिला को किसी तरह की समस्या थी तो कार छोडकर सीधे ओमती थाने पहुंचती और मामले की जानकारी पुलिस को देती लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। कार लावारिश खड़ी होने पर पुलिस ने जब जांच की तो उसमें जिंदा कारतूस और चले हुए कारतूस के खोखे मिले है। गौरतलब है कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर महिला द्वारा यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाये गये है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि भाजपा नेता टिकिट की चाहत में उसे नेताओं और अफ सरों के सामने परोसना चाहता था।

महिला के खिलाफ भी मामले दर्ज
वही भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाने वाली युवती पर भी गंभीर आरोप लगे है। महिला के खिलाफ 5 फ र्जी शादी और 4 ब्लैकमेलिंग के केस दर्ज हैं। महिला का पूरा गिरोह हैए जो लोगों को धमकाकर रुपए ऐंठने का काम करता है। कुछ साल पहले रीवा के संतोष जायसवाल और आलोक जायसवाल के घर का सामान ट्रक में भरकर और एक कार लेकर महिला जबलपुर आई थी। यहां बोरिया गांव में 1 साल तक सामान को छिपाए रही। रीवा में यह हनीट्रैप की आरोपी है। महिला के ग्रुप में गुड्डू, कुलदीप, टंडन, सुजीत और राजू पाकिस्तानी नाम के व्यक्ति काम करते हैं।



क्या कहती है पुलिस
ओमती थाने में सीसीटीवी कैमरें लगे हुए है इसलिये इस तरह के किसी भी आरोप की स्वीकारोक्ति नहीं है। श्री खांडेल का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस अपना काम कर रही है। वही महिला द्वारा ओमती पुलिस पर फंसाने के आरोप को लेकर पुलिस का कहना है कि कार कई दिनों तक लावारिश हालत में ओमती थाना क्षेत्र में खड़ी हुई थी जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने तलाशी ली जिसमें कारतूस मिले जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस की भूमिका जांच के घेरे में
मामले को लेकर एक और बात सामने आ रही है दूसरे की महिला का भोपाल से गिरफ्तारी वारंट भी आकर पड़ा हुआ है परंतु थाने पुलिस ने अभी तक महिला को गिरफ्तार नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक युवती के खिलाफ एक मामला ओमती थाने में और एक भोपाल के थाने में चल रहा है। इसके अलावा और कोई जानकारी मेरे पास उपलब्ध नहीं है।
शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी अधारताल

Share:

भूकंप से तुर्की और सीरिया में 500 से ज्यादा लोग मारे गए और 3000 अन्य घायल

Mon Feb 6 , 2023
अंकारा/दमिश्क । भूकंप से (By Earthquake) तुर्की और सीरिया में (In Turkey and Syria) 500 से ज्यादा लोग मारे गए (More than 500 people died) और 3000 अन्य घायल हो गए (3000 Others Injured) । रिक्टर पैमाने पर (On the Richter Scale) इसकी तीव्रता (Its Intensity) 7.8 मापी गई (Was Measured 7.8) । अधिकारियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved