• img-fluid

    प्रदेश पुलिस के जवान ही निकले चोर, 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया

  • December 08, 2022

    भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के पुलिस लाइन में विभाग (department in police line) के तीन जवानों ने पुलिस विभाग (Police Department) के करीब आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया। बेचे गए डीजल की कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (three policemen suspended) कर दिया गया है। चोरी में शामिल पुलिसकर्मियों में एक जवान पुलिस के वरिष्ठ अफसर (senior officer) की लग्जरी कार का ड्राइवर है।

    बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस वाहनों का डीजल गेज़ नाप कर कार्यालय परिसर के मैदान में खड़ा कराया गया था, दूसरे दिन सुबह जब गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ियों के आसपास डीजल फैला हुआ पाया गया। जांच करने पर आधा दर्जन गाड़ियों के टैंक खाली पाये गये, लिहाजा डीजल चोरी होना पाया गया।


    इस बात की जानकारी आरआई रजनी गुर्जर एवं सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी गई। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 526/ 22 में 24 हजार रुपये कीमत का 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चुराए जाने का मामला दर्ज किया गया है।

    बताया जा रहा है कि जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो देहात थाना में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार, चालक संदीप और शिवा शर्मा पर कार्रवाई हुई है। इन तीनों पर डीजल चोरी किए जाने का शक जाहिर किया गया है। इसी के चलते अफसरों ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। डीजल चोरी करने के बाद जवानों ने पुलिस के कुछ जवानों को डीजल खरीदने का ऑफर भी दिया था। अब इस पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मामले पर जवाब नहीं दे रहा है।

    Share:

    रालोद के मदन भैया ने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराया यूपी के खतौली उपचुनाव में

    Thu Dec 8 , 2022
    मुजफ्फरनगर । यूपी के खतौली उपचुनाव में (In UP’s Khatauli Bypoll) रालोद के मदन भैया (RLD’s Madan Bhaiya) ने बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) को 22165 से अधिक मतों से (By More than 22165 Votes) पराजित किया (Defeated) । गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved