• img-fluid

    भाजपा के कार्य विस्‍तार के लिए न्‍यू टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करेगा प्रदेश कार्यालय : राघवेन्‍द्र शर्मा

  • January 23, 2021

    भोपाल । मध्‍य प्रदेश में बीच के करीब 16 माह के कालखण्‍ड को छोड़ दिया जाए तो राज्‍य की सत्ता पर पिछले 16 साल से अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है। वैसे तो भाजपा राजनीतिक पार्टियों के बीच टेक्नोलॉजी के अधिकतम नवागत प्रयोग के लिए जानी जाती है, लेकिन प्रदेश भाजपा इसे लेकर इन दिनों अधिक सचेत दिखाई दे रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा की टीम में कार्यालय मंत्री बनाए गए डॉ. राघवेन्‍द्र शर्मा ने इसके नए संकेत दिए हैं।



    डाॅ. राघवेन्द्र ने हिन्‍दुस्‍थान समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि कार्यालय प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से संपर्क का एक माध्यम होता है और हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी पूरे प्रदेश में प्रवास करते हैं। कार्यालय एक ऐसा स्‍थान है जहां कार्यालय मंत्री पूरे समय होते हैं, इसलिए यह कार्यकर्ता और संगठन की गतिविधि को पहुंचाने के लिए एक ब्रिज का काम करता है। इस दृष्टि से मेरा भी प्रयास यही है कि हमारे जो पूर्ववर्ती पदाधिकारी रहे हैं, उन्होंने जिस तरह से काम किया है, मैं भी उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए संगठन की सेवा करूं।

    डॉ. राघवेन्‍द्र ने कहा कि जिस तरह से टेक्नोलॉजी बदलती जा रही है, नई टेक्नोलॉजी के साथ में हम प्रयास करेंगे कि उसमें और गति लाएं, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन हैं। पूरे देश में और अधिकांश राज्यों में हमारी सरकार है तब ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम लोगों से और बेहतर तरकों से निरंतर जुड़े रह सकें। यही हमारा प्रयास है और इस प्रयास में जो कार्यालय की भूमिका है, मैं उसे बहुत अच्छे से निभा सकूं, इसके लिए मैं पूरे प्राणप्रण से प्रयास करूंगा। नए प्रयोग जो संभव हैं, जिनसे हमारे रोजमर्रा के कार्य में गति आए, जिस तरह के ऐप आज उपलब्‍ध हैं, उनका कार्य विस्‍तार की दृष्टि से उपयोग कैसे हो सकता है, इत्‍यादि बिन्‍दुओं पर ध्‍यान देने का मेरा विशेष प्रयास रहेगा।

    उन्‍होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क बनाए रखती है। अभी हमने बहुत बड़ा मंडल प्रशिक्षण वर्ग किया, जिसमें 97 प्रतिशत मंडलों के प्रशिक्षण संपन्न हुए। इस दौरान एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ। मुझे लगता है कि किसी भी राजनीतिक दल में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना कठिन काम नहीं तो आसान भी नहीं है। आज हमारे पास पूरा डेटा बेस है और हम वाट्सऐप के माध्यम से उन सभी से संपर्क पर रहते हैं जो किसी ना किसी रूप में भाजपा से जुड़े हैं। बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं का हमने प्रशिक्षण किया है। इसी प्रकार से हर पायदान पर हम नई टेक्नोलॉजी का उपयोग अपनी पार्टी के कार्य को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

    केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के कितने जिलों में कार्यालय स्थापित हो चुके हैं और कितने में शेष हैं, उसके लिए आप क्या प्रयास करेंगे, के सवाल पर डाॅ. शर्मा का कहना था कि हमारे अधिकतर जिलों में कार्यालय हैं या कुछ निजी कार्यालय हैं। निजी से तात्पर्य ऐसे भवन से जो पार्टी का नहीं है, किसी व्यवस्था से या किराए के भवन में या किसी कार्याकर्ता के भवन में है, लेकिन कार्यालय हमारी पार्टी का शुरू से ही एक महत्वपूर्ण अंग रहा है, इसलिए अभी प्रत्येक जिले में हमारा कार्यालय है। हां, हमारा प्रयास यह जरूर रहेगा कि जहां पार्टी का अपना स्‍वतंत्र कार्यालय नहीं है, उन जिलों में अतिशीघ्र इस दिशा में कार्य आरंभ कराया जाएं और जल्‍द अपने स्‍वतंत्र पार्टी कार्यालय खड़े किए जाएं।

    एक अन्य सवाल, भाजपा की परंपरा है कि एक चुनाव जीतने के बाद वह अपनी पांच साल की कार्ययोजना लगभग तैयार कर लेती है, तीन साल बाद फिर से विस चुनाव है तब उसकी तैयारी के क्रम में अभी क्या प्रक्रिया चल रही है? के जवाब में डाॅ. शर्मा का कहना था कि भाजपा एक विचारधारा आधारित दल है, इसलिए एक चुनाव नहीं, उसके अगले चुनाव और आगामी जो आने वाले कई चुनाव होंगे उसकी तैयारी हमेशा चलती रहती है, क्योंकि हम विचार के आधार पर चलने वाले दल हैं। हमारे लिए राष्‍ट्र और राष्‍ट्रीयता का विचार ही सर्वोपरि है। चुनाव लोकतंत्र की सतत प्रक्रिया है। विधानसभा चुनाव समाप्‍त हुए तो लोकसभा का समय आ जाता है और नगरीय चुनाव या पंचायत चुनाव शुरू हो जाते हैं, इसलिए संगठन स्‍तर पर कहा जा सकता है कि लगातार चुनावों की या कहें संगठन को मजबूती प्रदान करने के प्रयास सतत जारी रहते हैं।

    Share:

    इंदौर में मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

    Sat Jan 23 , 2021
    इंदौर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष क्रमांक 210 में सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक के नये मतदाताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved