• img-fluid

    एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक वेंडिबोट्स मशीनें

  • April 26, 2022

    एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए आई पांच वेंडिंग मशीनें, एक-दो दिन में होंगी शुरू
    इंदौर।  इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर अब यात्रियों (Passengers) को आसानी से वेंडिंग मशीनों (Vending Machines) से खाने-पीने की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए हाल ही में एयरपोर्ट (Airport) पर वेंडिबोट्स (Vendibots) नामक पांच अत्याधुनिक वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) आई हैं। खास बात यह है कि गर्मियों (Summer) को देखते हुए इसमें यात्रियों को नींबू पानी (Lemonade)  और गन्ने का रस जैसी चीजें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। ये मशीनें एयरपोर्ट पर कोरोना काल (Corona Kaal) में बंद हुए फूड काउंटर्स (Food Counters) की कमी पूरी करने में भी मदद करेंगी।
    विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में पांच वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) एयरपोर्ट पर आई हैं। इन्हें एयरपोर्ट के अलग-अलग हिस्सों में लगाया जा रहा है, जहां से यात्रियों को खाने-पीने की चीजें मिलना सुलभ हो सकंे। इनमें से तीन मशीनें सिक्योरिटी होल्ड एरिया, एक मशीन डिपार्चर और एक विजिटर्स एरिया में रखी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन दिन में सभी मशीनों को चालू कर दिया जाएगा, जिसके बाद यात्री इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।


    ऑनलाइन पेमेंट भी स्वीकार करेंगी मशीनें
    कुछ साल पहले भी एयरपोर्ट पर वेंडिंग मशीनें (Vending Machines) लगाई गई थीं, लेकिन खुल्ले पैसों की परेशानी के कारण यह ज्यादा चल नहीं पाईं और लॉकडाउन के दौरान इन्हें बंद कर दिया गया था। अब जो नई मशीनें लगाई गई हैं उनमें यात्रियों को नकद के साथ ही पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों से भी भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसमें हर प्रोडक्ट का एक कोड है, जिसे टच स्क्रीन पर दबाने पर उसकी राशि आएगी। इसका भुगतान कर बटन दबाने पर मशीन से वह प्रोडक्ट मिल जाएगा।


    गर्मी को देखते हुए नींबू पानी और गन्ने का रस भी मिलेगा
    इन मशीनों को लगाए जाने का खास मकसद एयरपोर्ट पर यात्रियों को 24 घंटे खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवाना है। कोरोना काल से पहले एयरपोर्ट पर कई सारे फूड काउंटर्स (Food Counters) हुआ करते थे, जो पूरे समय खुले रहते थे, लेकिन कोरोना काल में ज्यादातर बंद हो चुके हैं। जो चल रहे हैं वे भी पूरे समय खुले नहीं रहते। इसके चलते ये मशीनें ऐसे काउंटर्स की कमी पूरी करेंगी। मशीनों से पानी की बोतल, चिप्स, नमकीन, स्नैक्स, ज्यूस, चॉकलेट जैसी चीजें यात्री 24 घंटे ले सकेंगे।

    Share:

    ऑटो एक्स-पो की तैयारियां अंतिम चरण में, कई फैसले भी होंगे

    Tue Apr 26 , 2022
    तीन दिनी आयोजन के लिए कार्यक्रम भी तय, प्रदर्शनी के साथ क्रेता-विक्रेता मीटिंग का भी आयोजन, ड्रोन से आयोजन स्थल की ली गई तस्वीरें इंदौर।  ऑटो एक्स-पो (Auto Expo) की तैयारियां अंतिम चरण में है। चारों वातानुकूलित डोम (Air-conditioned Dome) तैयार हो गए हैं, जिन पर ब्रांडिंग (Branding)  का काम भी निपट गया। ड्रोन (Drones) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved