सीहोर। राज्य स्तरीय खेलकूद डाइट सीहोर में 28 फरवरी से 02 मार्च तक डाइट सीहोर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डाइट प्राचार्य डॉ. अनिता बडग़ुर्जर भालेराव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं डॉ. विनय सिंह चौहान एवं डॉ.अनिल सिंह मुक्तावत बृजराज शरण सिंह द्वारा साफा बांधकर कर मु य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। धनराजू एस. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, प्रवीण सिंह अढायच कलेक्टर सीहोर एवं मनोज गुहा नियंत्रक शिक्षक-शिक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र ने डाइट सीहोर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागियों का उत्सावर्धन एवं पुरुस्कार वितरण किया । संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बालक के साथ बालीवॉल खेला गया जो कि मध्प्रदेश से आई सभी डाइट की टीम के लिए बहुत ही सुखद क्षण था। संचालक द्वारा सभी डाइट प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है और ये सभी प्रतिभागी आने वाले समय के शिक्षक है। इनमे खेल भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के खेल आयोजन भविष्य में होते रहेंगे। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है शिक्षक व बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल का होना अत्यंत जरुरी है।
खेल से मानसिक एवं शारिरिक विकास होता है। 07 जोन सीहोर मंदसौर छिदवाडा रीवा पन्ना खण्डवा शिवपुरी के प्रतिभागी स िमलित हुए मध्प्रदेश की 51 डाइट को 07 जोन में बांटा गया था सभी डाइट के 450 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। खौ-खौ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्रथम जोन सीहोर द्वितीय जोन छिंदवाडा तृतीय जोन खण्डवा बालक वर्ग प्रथम जोन रीवा, द्वितीय जोन छिदंवाडा एवं तृतीय जोन पन्ना। बालीवॉल प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग प्रथम छिदंवाडा जोन बालक/बालिका वर्ग ने द्वितीय जोन पन्ना तृतीय बालिका वर्ग जोन सीहोर बालक वर्ग में तृतीय जोन बैतूल केरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रथम जोन पन्ना द्वितीय जोन छिदंवाडा तृतीय बालक जोन सीहोर बालिका वर्ग में प्रथम सीहोर जोन द्वितीय मदंसौर जोन तृतीय पन्ना जोन शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम बालिका वर्ग में सीहोर जोन द्वितीय जोन छिदंवाडा तृतीय जोन खण्डवा बालक वर्ग प्रथम जोन छिदंवाडा द्वितीय पन्ना जोन तृतीय सीहोर जोन सीहोर डाईट प्राचार्य द्वारा मध्प्रदेश की सभी डाइट को बताया गया कि कलेक्टर ने सीहोर जिले में सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन करवा कर सीहोर जिले के सभी विद्यालय के शिक्षक और छात्र को आधुनिक शिक्षा तकनीकि से जोड़कर पूरे मध्प्रदेश में ही नही अपितु सं पूर्ण भारत मे एक मिसाल
दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved