• img-fluid

    दो दिन भाजपा कार्यालय में रहा प्रदेश नेतृत्व

  • January 11, 2023

    पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा भी इंदौर पहुंचे, वीडी शर्मा और हितानंद भी रहें मौजूद
    इंदौर।  इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रदेश का भाजपा नेतृत्व भी इंदौर में रहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री दो दिन तक इंदौर में रहकर संगठन की बात पर चर्चा करते रहे। हालांकि इस दौरान वे किसी से नहीं मिले। कल दोपहर हितानंद शर्मा इंदौर से रवाना हो गए तो शाम को वीडी शर्मा भी भोपाल लौट गए।


    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी करने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वे प्रवासी सम्मेलन में भी शामिल हुए। भाजपा कार्यालय पर पार्टी के विदेश संपर्क प्रकोष्ठ ने प्रवासियों का एक कार्यक्रम रख लिया था, जिसमें वे शामिल हुए। दरअसल इंदौर में पहली बार विदेश संपर्क प्रकोष्ठ का कार्यक्रम हुआ था। इस प्रकोष्ठ में वे लोग शामिल हुए जो प्रवासी हैं और विदेशों में रहकर भाजपा का काम करते हैं और वहां भी भारतीयों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराते हैं। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद प्रदेश नेतृत्व दीनदयाल भवन में ही मौजूद रहा। हालांकि इस दौरान राजनीतिक नेताओं से वे नहीं मिले। दूसरी मंजिल पर ठहरे दोनों नेताओं के बीच कई बार राजनीतिक मंत्रणा भी हुई। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे तक मौजूद नहीं थे। चूंकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पिछले चार दिनों से इंदौर में ही डेरा डाले हुए हैं। यानि सरकार और संगठन यहीं से चलता रहा। कल दोपहर जबलपुर में होने वाली संगठन की एक बैठक के लिए हितानंद शर्मा इंदौर से रवाना हो गए। उनके साथ वीडी शर्मा को भी जाना था, लेकिन वे स्वास्थ्य के चलते नहीं जा सके और फिर शाम को 4 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हो गए। नगर अध्यक्ष रणदिवे भी दिनभर तीन दिनों से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों की आगवानी में लगे रहे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा भी इंदौर पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।


    युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पंवार आए इंदौर, हाट बाजार गए
    भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार भी कल दोपहर इंदौर पहुंचे। वे यहां ग्रामीण हाट बाजार में चल रहे विश्वम मेले में शामिल होने आए थे, जिसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजित किया है। इंदौर पहुंचने पर नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने उनका स्वागत किया। ग्रामीण हाट बाजार के पहले वे छप्पन दुकान पहुंचे, जहां आईडीए ने प्रवासी सम्मेलन के लिए तैयारी की थी। उन्होंने तैयारियां भी देखी। यहां नगर मंत्री राहुल ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री धीरज ठाकुर, निक्की राय, गुरवीन छाबड़ा, नाना चौधरी, आवेश राठौर, अजय अग्रिहोत्री आदि मौजूद थे। नगर अध्यक्ष मिश्रा ने उन्हें 12 तारीख के युवा दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि युवा मोर्चा एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है। पंवार ने खेलो इंडिया के आयोजनों को लेकर भी चर्चा की।

    Share:

    रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक 100 फीट चौड़ी सडक़

    Wed Jan 11 , 2023
    चंद्रभागा-कलालकुई मस्जिद तक सडक़ चौड़ीकरण की बाधाएं हटाने का काम भी शुरू होगा इसी सप्ताह शुरू होगा सर्वे का काम इन्दौर। मध्य क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों के काम आने वाले दिनों में नगर निगम सम्मेलन निपटने के बाद शुरू करने जा रहा है। रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक 100 फीट चौड़ी सडक़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved