इंदौर। कल अचानक इंदौर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी और यूपी के मंत्री डॉ. महेन्द्रसिंह ने रात को भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारियों को बुलाया और उनसे कहा कि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे इंदौर में सदस्यता अभियान की हालत चिंताजनक है। इसके लिए अब तेजी से काम करना होगा। उन्होंने विधानसभा प्रभारियों को इसके लिए योजना बनाने को कहा, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बताया जा रहा है कि इंदौर जिले में अभी तक सवा लाख सदस्य ही बन पाए हैं, जबकि दोनों ही अध्यक्षों ने दावा किया था कि 8 लाख सदस्य बनाए जाएंगे।
अभियान के पहले सप्ताह में कम सदस्य बनना संगठन के सामने चिंता खड़ी कर रहा है। कल इसी को लेकर प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्रसिंहने भाजपा कार्यालय में बैठक ली और सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। रात सवा 9 बजे से शुरू हुई बैठक में उन्होंने नगर पदाधिकारियों की टीम के साथ-साथ सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी, पुराने संयोजक, मंडलों के प्रभारी और एमआईसी सदस्यों को भी बुलाया था। सभी से उनके क्षेत्र में चल रहे अभियान के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान सदस्यता अभियान प्रभारी सुदर्शन गुप्ता और सहप्रभारी दिलीप शर्मा भी मौजूद रहे। गौरव रणदिवे शहर से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए। डॉ. सिंह ने शहर में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर चिंता जताई और कहा कि अभी तक 1 नंबर और 2 नंबर विधानसभा ही अव्वल है। बाकी विधानसभाओं में ठंडा काम चल रहा है, इसमें तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी अपनी विधानसभा में काम का विभाजन करें और लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दें।
तीन नंबर विधानसभा में पहुंचे सदस्य बनाने
कल महेन्द्रसिंह तीन नंबर विधानसभा में विधायक गोलू शुक्ला और सदस्यता अभियान प्रभाररी सुदर्शन गप्ता के साथ सदस्य बनाने पहुंचे। उन्होंने अग्रवाल नगर के कई घरों में जाकर मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर सदस्य बनवाएं। वार्ड 63 में उन्होंने अग्रवाल केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल और उनके परिवार को भी सदस्य बनाया। इस दौरान पार्षद मृदुल अग्रवाल, मनीष मामा, रानू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रितेश वीरांग, आशीष शर्मा, रितेश शर्मा, आदित्य दीक्षित आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved