img-fluid

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने ली पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों की बैठक

September 19, 2021

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश (BJP) के प्रभारी पी. मुरलीधर राव (In-charge P. Muralidhar Rao) ने जबलपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जबलपुर के विधायकों के साथ संभागीय कार्यालय रानीताल में बैठक की। इस बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव ने बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। श्री राव ने विशेष तौर पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जनशताब्दी वर्ष में संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के संबंध में अपना मार्गदर्शन दिया।



बैठक में पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी श्री सरतेन्दु तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, श्रीमती नंदनी मरावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रानू तिवारी, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, कटनी जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, मंडला जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, बालाघाट जिलाध्यक्ष श्री रमेश भटेरे, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू उपस्थित थे।

Share:

Bhopal: खाद्य विभाग ने सील की न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स की दुकान

Mon Sep 20 , 2021
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन स्थित प्रतिष्ठान न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स (Pratishthan New Famous Juices & Restaurants) को जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य सामग्री अमानक पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। यह कार्रवाई गोविन्दपुरा एसडीएम मनोज वर्मा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved