जबलपुर। बोगस फर्मों से कारोबार के मामले में स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो ने दो फर्मों से दस लाख रुपए आइटीसी की राशि वसूली है। अनुपयोगी टायरों से तेल निकालने का काम करने वाली 4 अन्य फर्मो के खिलाफ कार्रवाई रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। उनके स्टॉक का मिलान चल रहा है। दूसरी तरफ बोगस फर्मों के पंजीयन को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जीएसटी की टीम ने रविवार को जांच के दौरान पाया कि कृपाल चौक स्थित फर्म बालाजी कनवर्टर्स और श्री बालाजी कनवर्टर्स की ओर से बोगस फर्मों के साथ कारोबार किया गया। उनसे खरीदी के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया। जबकि यह फर्म धरातल पर थी ही नहीं। ऐसे में दोनों से 5-5 लाख रुपए की राशि जमा कराई। यह अभी और बढ़ सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved