लखनऊ। उन्नाव प्रकरण पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। युवतियों के साथ हुई हृदय विदारक घटना के लिये योगी आदित्यनाथ की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बहन, बेटियों की सुरक्षा के स्थान पर आरोपियों और अपराधियों को खुलकर संरक्षण दे रही है।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं, बहन, बेटियों पर उनकी चुप्पी साबित करती है कि वह उत्तर प्रदेश की जनता की संरक्षक के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा नेता के रूप में कार्य कर रही हैं और अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल हैं।
श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के पक्ष में हर जगह खड़ी नजर आती है। उन्नाव में पहले भी तत्कालीन भाजपा विधायक को बचाने के लिये एक बेटी को दुश्चरित्र साबित करने के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगाया। न्याय के लिये संघर्ष कर रहे परिवार को खत्म करने का षड्यंत्र किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी को आनर किलिंग साबित करने का प्रयास कामयाब नहीं हुआ। सवाल यह उठता है कि विज्ञापन, इवेंट मैनेजमेंट पॉलिटिक्स व झूठ का प्रचार करने वाली भाजपा व उसकी योगी सरकार में जब अपराधी जेलों में हैं या उत्तर प्रदेश की सीमा के बाहर हैं तो यह घृणित घटनाएं कैसे हो रही हैं? इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही है।
उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते व आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पीड़न दरिंदगी का शिकार होने वाली बहन, बेटियों को दुश्चरित्र साबित करने की सोच ने अपराधियों के हौसले बढ़ाये है। योगी व उनकी सरकार में मानवीय संवेदना नाम की चीज नही बची है। उनमें साहस या आत्मबल है तो वह पद से इस्तीफा देकर मठ जाएं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved