img-fluid

MP: विधानसभा में 9 मार्च को राज्य सरकार पेश करेगी बजट, आत्मनिर्भर मप्र की दिखेगी झलक

February 24, 2022

भोपाल। मध्‍यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) विधानसभा में 8 मार्च को बजट पेश करेगी। 15वीं विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। यह सत्र 25 मार्च तक के लिए बुलाया गया है। इस दौरान कुल 13 बैठकें होंगी।बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार के एक साल के काम और आगामी वित्तीय वर्ष (next financial year) का रोडमैप रखा जाएगा। इसके अगले दिन 8 मार्च और 10 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा कराई जाएगी। वहीं, 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। सरकार ने पहले ही बजट को लेकर विशेषज्ञों से सुझाव लिए हैं।


सरकार पहली बार चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत करेगी। इसमें बच्चों के ऊपर व्यय की जानी वाली राशि को ब्योरा विभागवार शामिल रहेगा। यानी विभाग अनुसार बच्चों की योजनाओं को लेकर अलग से जानकारी होगी। इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (self-reliant Madhya Pradesh) काे बढ़ावा देने की झलक भी देखी जा सकती है। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं, इस बार विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन किया जाएगा। इसके चलते विधानसभा में अधिकारियों और कर्मचारियों (officers and employees) समेत अन्य व्यक्तियों का प्रवेश सीमित ही रखने की बात कही जा रही है। विधानसभा का 12 और 13 को शनिवार और रविवार होने के चलते अवकाश रहेगा। वहीं, शुक्रवार 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। अगले दिन शनिवार होने से सदन बैठक नहीं होगी। 20 मार्च को रविवार रहने से अवकाश रहेगा। 22 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी।

Share:

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया

Thu Feb 24 , 2022
उज्जैन । गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के मन्दिर पहुंचकर उनका अभिषेक किया और पूजन-अर्चन किया। अभिषेक और पूजन-अर्चन महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं.प्रदीप गुरू, पं.आशीष गुरू, पं.संजय गुरू एवं अन्य पुजारी व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved