जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने घोषणा की है कि (Announced that) राज्य सरकार (State Government) ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेगी (Will Increase from 21 Percent to 27 Percent) । अतिरिक्त छह प्रतिशत आरक्षण ओबीसी श्रेणी के भीतर अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा।
गहलोत सरकार ने बिजली के बिलों में लगने वाले फ्यूल चार्ज को खत्म करने का ऐलान कर दिया है । मुखय्मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब 2500 करोड़ रूपये बिजली कंपनियों को सरकार देगी । इसके बाद जो प्रदेश के घरेलु उपभोक्ता हैं, कृषि उपभोक्ता हैं उन तमाम का जो फ्यूल चार्ज लगता था, अन्य चार्ज लगते थे वो सब समाप्त किये कर दिए गए ।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये पॉपुलर डिमांड थी लोगों की भी, पहले 200 यूनिट तक फ्री था, अब 200 यूनिट की लिमिट हटाकर के तमाम लोगों का कोई फ्यूल चार्ज नहीं लगेगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved