सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एलान किया कि छूटी हुई बैगा जनजाती बहनों (Baiga Tribe Sisters) को मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) एक हजार रुपए महीना देगी. उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में सिंगरौली पीछे नहीं रहेगा. ऊर्जाधानी मध्यप्रदेश के विकास का इंजन (growth engine) बनेगी. सीएम शिवराज ने सिंगरौली, रीवा और जबलपुर में रोजगार का अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक कॉरीडोर बनाने की घोषणा की. उन्होंने धान की खरीदी में छूटे हुए किसानों को आश्वासन दिया और बताया कि पोर्टल खुल जाएगा.
सीधी-सिंगरौली सड़क के खराब होने को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया. उन्होंने माना कि सड़क के खराब होने से लोग तकलीफ में हैं. एक ठेकेदार के बाद दूसरे ठेकेदार से सड़क निर्माण का काम करवाया जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलेवासियों को करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य की सौगात देने आए थे. सीएम शिवराज ने ‘हितग्राही महासम्मेलन’ में रक्षामंत्री के शामिल होने पर खुशी जताई थी.
पोस्टर साझा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी थी कि कार्यक्रम में 421 एकड़ भूमि पर 25 हजार 4 सौ 12 गरीब परिवारों को आवासीय भूखंड दिया जाएगा. 6 लाख 78 हजार किसानों के खाते में 135 करोड़ रुपए अंतरित होने की बात भी कही गई थी. सिंगरौली दौरे पर आए रक्षामंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की.
कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज ने हितग्राही महासम्मेलन को विकास और जनकल्याण का आयोजन बताते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी पर खुशी जताई. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत कर जनता को लुभावने वादे कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved