img-fluid

राज्य शासन ने किये IPS अधिकारियों के प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किये आदेश, देखें सूची

December 29, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश शासन ने साल 2023 जाते जाते प्रदेश कैडर के कई आइपीएस अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं, इन अलग अलग बैच के आइपीएस अधिकारियों को अलग अलग वेतन मेट्रिक्स के हिसाब से वेतनमान में समाहित करते हुए उन्हें उनकी वर्तमान पदस्थापना पर ही पदोन्नत कर दिया है।

मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा आज भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियो के पदोन्नति आदेश जारी किये गए हैं, इन आदेशों में दो अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG ) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है, ये हैं आईजी ग्रामीण जोन इंदौर राकेश गुप्ता और आईजी प्रशासन पीएच क्यू भोपाल दीपिका सूरी दोनों अधिकारी 1999 बैच के हैं।

गृह विभाग ने 2009 और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को एसपी, सेनानी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त से पदोन्नत करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया है, इन अधिकारियों को मेट्रिक्स-13 क (रुपये 131100-216600) के तहत पदोन्नति दी गई है , शासन ने 18 अधिकारियों को DIG बनाया है।

इसके अलावा शासन ने 2011 बैच के आठ IPS अधिकारियों को वेतम मेट्रिक्स -13 (रुपये 123100 -215900) के तहत भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान से पदोन्नत किया है इनकी वेतनमान स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से प्रभावशील होगी। वहीं शासन ने 2015 बैच के चार IPS अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतन मेट्रिक्स-12 (रुपये 78800-209200) स्वीकृत किया है , इनके स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से प्रभावशील होगी।

Share:

पर्यटकों पर राम का रंग चढ़ गया है सीएम योगी के नेतृत्व में बदली अयोध्या में

Fri Dec 29 , 2023
अयोध्या । सीएम योगी के नेतृत्व में (Under the Leadership of CM Yogi) बदली अयोध्या में (In changed Ayodhya) पर्यटकों पर (On the Tourists) राम का रंग (Color of Ram) चढ़ गया है (Has Fallen) । अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को अभूतपूर्व बनाने के साथ अयोध्यावासी अपने घर-आंगन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved