भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने शुक्रवार की शाम तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादलों की एक सूची जारी की। तबादला सूची में 65 तहसीलदार और 62 नायब तहसीलदार इधर से उधर किए गए हैं। इंदौर से 7 अधिकारी दूसरी जगह पदस्थ किए गए हैं। उनकी जगह 6 इंदौर में पदभार ग्रहण करेंगे।
इंदौर से गए तहसीलदार :
दिनेश सोनरतिया, धार
आलोक सोनी, नीमच
राजकुमार हलधर, देवास
सुनील जायसवाल, शाजापुर
सुदीप मीणा, उज्जैन
पल्लवी पुराणिक, खंडवा
इंदौर आए तहसीलदार :
उज्जैन से पूर्णिमा सिंघी (इंदौर में सहायक आयुक्त लिटिगेशन)
उज्जैन से अभिषेक शर्मा
खरगोन से श्रीकांत शर्मा
मंडला से अनिल जैन
विदिशा से सरोज परिहार
खंडवा से भास्कर गाचले
इंदौर से गए नायाब तहसीलदार :
जयेश प्रताप सिंह, धार
इंदौर आए नायाब तहसीलदार :
शिवपुरी से सतेंद्र सिंह गुर्जर
सूची के मुताबिक, इंदौर में पदस्थ नायाब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव अब आईडीए में संपदा अधिकारी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved