जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर कोरोना संक्रमितों की संख्या व कोरोना से हो रही मौतों की वास्तविक संख्या को छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार जनता को गुमराह कर उनके साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
दिलावर ने कहा कि कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या व हो रही मौतों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और चिंताजनक बात तो यह है कि सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन संक्रमितों व मौतों के वास्तविक आंकड़ों को जनता के सामने लाने नहीं दे रही हैं। ऐसे अघोषित निर्देश प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले सभी जिलों से या जांच केन्द्रों से संक्रमितों व मौतों के प्रतिदिन आंकड़े जारी किये जाते थे, लेकिन अब सरकार ने आंकड़े जारी करने पर सेंसर लगा दिया है, अब आंकड़े प्रदेश स्तर से जारी किये जा रहे है, जहां संक्रमितों की संख्या व हो रही मौतों की संख्या को छुपाकर या यूं कहे कि सरकार अपने चिकित्सकीय कुप्रबन्धन के कारण से वास्तविक संख्या को उजागर नहीं करना चाहती हैं।
दिलावर ने कहा कि कोटा शहर में कल आठ मौतें हुई, लेकिन सरकार ने केवल मात्र एक मौत होना बताया, इतना ही नहीं जिम्मेदार अधिकारी स्वयं इस बात को कह रहे है कि पिछले 10 दिनों में दो से तीन मौतें तो रोजाना हो रही हैं। बीते सप्ताह में तो कई बार मोर्चरी में जगह ही कम पड़ गई थी और बाहर ही स्ट्रेचर पर शवों को रखना पड़ा था। इन विरोधाभाषी आंकड़ों को लेकर सीएमएचओ अपना विरोध भी दर्ज करा चुके है और वीसी में मुखर हो चुके है, उन्होंने तो यहां तक नाराजगी जाहिर की है कि लोगों के बीच हम झूठे साबित हो रहे है।
दिलावर ने सरकार की इस नाकामी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को सही उपचार नहीं दे पा रही है और लोगों को मौत के मूंह में धकेल रही हैं। दिलावर ने तो यहां तक कहा है कि इन मौतों की जिम्मेदार स्वयं सरकार की हैं। एक तरफ सरकार प्रदेश की जनता को स्वस्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं को देने की बात करती है और दूसरी तरफ केवल जनता को आंकड़े बाजी में उलझाकर झूठे व भ्रामक तथ्य जनता को परोसने का काम कर रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved