उज्जैन। शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने में पीएचई विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। इसके विरोध राज्य कर्मचारी संघ और पीएचई के कर्मचारी हड़ताल पर रहे तथा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। म. प्र.कार्यभारित एवं स्थाई कर्मी महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिलीप चौहान ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर संपूर्ण पीएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को हड़ताल पर रहे और रैली निकंालकर पहुंचे एवं एएसपी आकाश भूरिया व सीएसपी ओपी मिश्रा को सस्पेंड किए जाने की मांग की तथा कहा कि जब तक उक्त अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, हम काम पर नहीं लौटेंगे।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि हमने पीएचई में पानी सप्लाई में लगी टीम को आज हड़ताल में शामिल नहीं किया है,क्योंकि आम शहरी नागरिक को परेशानी ना हो, परंतु कार्रवाई नहीं होने पर पूरा पीएचई विभाग एक साथ हड़ताल पर जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मारपीट में हमारे 2 साथी घायल हुए थे जिसमें खुमान सिंह प्रभारी उपयंत्री और आदिल खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसमें से आदिल की छुट्टी हो चुकी है और 1 साथी अभी भी भर्ती है अभी तक पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची। मामले में एएसपी आकाश भूरिया का कहना है कि बेवजह बात को तूल दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को पानी पिलाया जाने के दौरान बैरिकेट्स में एकदम भीड़ रुक रही थी, इसलिए पुलिसकर्मियों ने कहा होगा कि थोड़ा पानी का स्टाल आगे पीछे कर लो। मारपीट जैसा कोई घटनाक्रम नहीं हुआ है। कुल मिलाकर पीएचई विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने 24 फरवरी तक एएसपी, सीएसपी से संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved