इंदौर। प्रदेश (State) को देश-विदेश (country and abroad) में नई पहचान (identity) दिलाने और लोगों को यहां के पर्यटन स्थलों (tourist places) से रूबरू कराने के लिए प्रदेश का पर्यटन बोर्ड (tourism board) नए-नए प्रयोग कर रहा है। प्रदेश के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अगला आयोजन देश के सुपर बाइकर्स (super bikers) के साथ है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
फिलहाल प्रदेश के दूसरे शहरों के लिए इसे किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इंदौर (Indore) में भी इस तरह के आयोजन की तैयारी है। 21 से 27 सितंबर तक आयोजित ये रैली खजुराहो (Khajuraho) से शुरू होकर पन्ना, अमरकंटक, कान्हा, पचमढ़ी, मढ़ई, तामिया से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। इसके लिए देशभर के 35 सुपर बाइकर्स ने अपनी इंट्री भेजी है, जो अपनी सुपर बाइक्स के साथ इसमें शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved