• img-fluid

    स्टेट बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 35 फीसदी लुढ़कर 9,164 करोड़ रुपये

  • February 04, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (third quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एसबीआई का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 35 फीसदी (Net profit fell 35 percent) लुढ़कर 9,164 करोड़ रुपये (Rs 9,164 crore) रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 14,205 करोड़ रुपये रहा था।


    स्टेट बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 35 फीसदी लुढ़कर 9,164 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, बैंक ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी।

    दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.42 फीसदी हो गई, जो इससे पिछले साल 3.14 फीसदी थी। इसी तरह तीसरी तिमाही के अंत में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.64 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 0.77 फीसदी था। एकीकृत आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 29 फीसदी गिरकर 11,064 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,477 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 1,53,072 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,27,219 करोड़ रुपये थी।

    Share:

    चिली की जंगलों में लगी आग, 19 की मौत, 1100 घर नष्ट

    Sun Feb 4 , 2024
    – राष्ट्रपति बोरिक ने देश में आपातकाल घोषित किया नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य और दक्षिण चिली (Central and southern Chile) के घनी आबादी वाले इलाके (Densely populated areas.) के आसपास लगी भीषण जंगल की आग (massive forest fire ) में 19 लोगों की मौत (19 people died) हो गई जबकि करीब 1,100 घर नष्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved