बड़ी खबर व्‍यापार

स्टेट बैंक ने बॉन्ड के माध्यम से जुटाए 10 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (Largest Public sector Bank) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India – SBI). ने अपने पांचवें बुनियादी ढांचा बॉन्ड (Infrastructure bonds) के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने यह राशि 7.36 फीसदी की देय कूपन दर पर जुटाई है।


एसबीआई ने बुधवार को नियामक फाइलिंग में बताया कि उन्होंने बॉन्ड के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को सूचित किया कि इस निर्गम को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। बैंक ने बताया कि कुल 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की 143 बोलियां मिली हैं। इसमें निवेश करने वाले निवेशक भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड, कॉरपोरेट्स क्षेत्र से थे।

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता बैंक के मुताबिक ये बॉन्ड इंफ्रा प्रोजेक्ट में फंडिंग के लिए जारी किया गया है। एसबीआई के मुताबिक सालाना 7.36 फीसदी की देय कूपन रेट पर ये बॉन्ड जारी किया गया है। बैंक के मुताबिक इसमें 5 हजार करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले करीब चार गुना अधिक अभिदान मिला है। इसको निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बैंक ने कहा कि बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और किफायती आवास क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

Share:

Next Post

केवीआईसी ने योग दिवस पर की रिकॉर्ड 8.67 करोड़ रुपये की बिक्री

Thu Jun 27 , 2024
-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खादी योग वस्त्र और मैट की बंपर बिक्री नई दिल्ली (New Delhi)। देश के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas.) के लाखों खादी कारीगरों के लिए योग दिवस (Yoga day) विशेष खुशी लेकर आया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) (Khadi Development and Village […]