नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने आवर्ती जमा यानी आरडी खाते (RD accounts) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। स्टेट बैंक ने अपनी आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज (additional interest) दरें देने का फैसला किया है। रिकरिंग डिपॉजिट (recurring deposit) एक लोकप्रिय बचत योजना है जो नियमित किश्तों की निवेश राशि पर एक निश्चित ब्याज दर (fixed interest rate) प्रदान करती है। RD की अवधि समाप्त होने पर ग्राहक को मैच्योरिटी राशि प्राप्त होती है। SBI ने रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposits) अकाउंट पर ब्याज दर में संशोधन किया है।
स्टेट बैंक कम से कम 100 रुपए की राशि के साथ RD खाते की शुरुआत करने की सुविधा देता है। यहां आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी खाता खोल सकते हैं। RD पर ब्याज दर सावधि जमा (FD) के समान और बचत खाते से अधिक है। स्टेट बैंक की आरडी खाते पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 जनवरी, 2022 से लागू हैं।
एसबीआई की नई आरडी ब्याज दरें (SBI’s new RD interest rates) 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी हैं। सीनियर सिटीजन (senior citizens) के लिए आरडी खाते पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। एसबीआई में 1 से 2 साल की आरडी पर 5.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। दो से 3 साल की आरडी पर भी 5.1 फीसदी और 3 से 5 साल के आरडी खाते पर 5.3 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। 5 साल और 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। आप भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर यह खाता खोल सकते हैं।
ऑनलाइन आरडी खाता (online rd account) अब तो घर बैठे भी खोला जा सकता है। अगर आप एसबीआई नेटबैंकिंग सुविधा (SBI NetBanking Facility) का फायदा उठा रहे हैं तो नेट बैंकिंग से भी आरडी खाला खुलवाया जा सकता है। मैच्योरिटी से पहले आप भी अपने आरडी खाते से पैसा निकाल सकते हैं। अगर आप मैच्योर (mature) होने से पहले पैसे निकालते हैं, तो मामूली जुर्माना (minor fine) लगेगा। भारतीय स्टेट बैंक आरडी की आंशिक निकासी की अनुमति नहीं देता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved