• img-fluid

    स्टेट बैंक को तीसरी तिमाही में 8,432 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

  • February 06, 2022

    -एसबीआई का मुनाफा तीसरी तिमाही में बढ़कर 62.27 फीसदी रहा

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक (largest public sector banks), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) के परिणाम का ऐलान कर दिया है। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 8,432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 5,196 करोड़ रुपये रहा था।


    स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी गई एक नियामकीय सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान 8,432 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। बैंक के मुताबिक एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,196 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सालाना आधार पर उसका शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 62.27 फीसदी बढ़ गया।

    बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 78,352 करोड़ रुपये हो गई जबकि अक्टूबर-दिसंबर, 2020 की तिमाही में यह 75,981 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह समेकित आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021, तिमाही में 51 फीसदी बढ़कर 9,692 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,402 करोड़ रुपये रहा था।

    एसबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसकी परिसंपत्ति गुणवत्ता बेहतर हुई है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 4.5 फीसदी रह गई है जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान यह 4.77 फीसदी थी। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 1.34 फीसदी हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 1.23 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Pro Kabaddi : यू मुम्बा, यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स ने जीते अपने-अपने मैच

    Sun Feb 6 , 2022
    बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में शनिवार को तीन मैच खेले गए। लीग के 95वें मुकाबले में यू मुम्बा (U Mumba) ने तमिल थलाइवाज ( Tamil Thalaivas) को रोचक मुकाबले में हरा दिया। यह मुम्बा की इस सीजन में छठी जीत है। वहीं, दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved