नई दिल्ली (New Delhi)। देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (Country’s largest State Bank of India (SBI)) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका (Big shock to customers) दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) (Benchmark Prime Lending Rate (BPLR)) और बेस रेट (base rate) में 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी (0.70 percent increase) की है। बैंक की नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।
स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 15 मार्च से बीपीएलआर में 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो मौजूदा 14.15 फीसदी से बढ़कर 14.85 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक का मौजूदा बेस रेट भी 9.40 फीसदी से बढ़कर 10.10 फीसदी पर पहुंच गया है। एसबीआई ने इससे पहले 15 दिसंबर, 2022 को अपनी बीपीएलआर और बेस रेट में इजाफा किया था।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई के बीपीएलआर और बेस रेट में बढ़ोतरी का सीधा असर पुराने ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इससे कर्ज महंगा हो जाएगा और लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। हालांकि, स्टेट बैंक ने धन आधारित उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। एसबीआई ने पिछली बार 15 फरवरी को एमसीएलआर दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved