कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस बात की घोषणा की कि लंका प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 28 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा। इस लीग में 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 10 शीर्ष कोच भी शामिल होंगे।
बोर्ड ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद यहां एक बयान में बताया कि लीग को शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। इस लीग में कोलंबो, कैंडी, गैल, दंबुल्ला और जाफना नामक पांच टीमें खेलेंगी।
बयान में आगे कहा गया कि इस लीग में देश भर के चार स्थानों में कुल 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। कोरोनावायरस महामारी के चलते इस महीने श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट को खाली मैदान में बिना दर्शकों के फिर से शुरू किया गया।
श्रीलंका में कोरोनावायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन को अब खतम कर दिया गया है क्योंकि वहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved