नई दिल्ली । ब्रिटेन(Britain) की महिला राजनेता मोनिका लेनन(female politician monica lennon) के साथ चुनाव प्रचार(Election campaign) के दौरान असभ्य व्यवहार(rude behavior) करने वाली महिला को सजा(punishment for woman) सुना दी गई है। उन्हें निर्वाचित अधिकारी के साथ अपमानजनक और धमकाने के बर्ताव का दोषी पाया गया है। साल 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान महिला ने लेनन को जबरदस्ती पकड़ने और चूमने की कोशिश की थी।
पीए मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में हुए आम चुनाव के प्रचार के दौरान 57 साल की एल्सपेथ वुड लेबर एमएसपी मोनिका लेनन के बेहद करीब आ गई थी। इसके बाद वुड ने लेनन को कमर से पकड़ा और गर्दन पर चूम लिया। साउथ लनार्कशायर के हेमिल्टन की रहे वाली वुड को सोमवार को हेमिल्टन शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया था।
सजा के साथ-साथ वुड पर लेनन से संपर्क साधने या बातचीत की कोशिश पर भी 3 साल के लिए रोक लगा दी गई है। क्राउन ऑफिस और प्रोक्युरेटर फिस्कल सर्विस का कहना है कि इस अवधि के दौरान वुड यौन अपराधियों की सूची में भी शामिल रहेंगी।
क्या थी घटना
बीते साल मई में तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तरफ से आम चुनाव का ऐलान होने के बाद प्रचार अभियान शुरू हुआ था। तब लेनन अपने सहकर्मियों के साथ हेमिल्टन में प्रचार कर रही थीं। तब वुड ने कथित तौर पर उन्हें देखकर यौन इशारे किए उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद वह लगातार लेनन की गर्दन पर किस करने लगीं। लेनन ने इस घटना को व्यथित करने वाला बताया था।
डेली रिकॉर्ड से बातचीत में उन्होंने राजनीति में महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, ‘वो एक सामान्य प्रचार अभियान था और उस घटना के बाद सबकुछ बदल गया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved