• img-fluid

    घर बैठे बस 5,000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जानें कैसे करें स्टार्ट?

  • October 07, 2021

    नई दिल्ली: अगर आप घर बैठे कारोबार (Business idea) शुरु करना चाहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बता रहे हैं जिसे आप मामूली लागत में शुरु कर घर बैठे अच्छी कमाई (earn money from home) कर सकते हैं. ये बिजनेस हैं गिफ्ट बास्केट बनाने (Business making gift baskets) का.

    बता दें कि आज के समय में लोग ज्यादातर स्पेशल ओकेजन्स (Special Occasions) पर गिफ्ट बास्केट (Gift basket) को खरीदना पसंद करते हैं और इसमें ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं, तो अगर आपको साज सजावट का काम करना पसंद है तो आप इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.

    जानिए क्या है गिफ्ट बास्केट बिजनेस
    गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है. जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है. आप इस टोकरी को घर में बना सकते हैं. आप अलग-अलग तरह के और अलग-अलग दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं. आज के समय में कई कंपनियां गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं.

    गिफ्ट बास्केट की बाजार में बढ़ती मांग
    आज के समय में ज्यादातर लोग किसी स्पेशल ओकेजन्स (Special Occasions) के दिन लोगों को गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट को देना पसंद करते हैं. समय के साथ Gift packing के फील्ड में काफी बदलाव आया है. गिफ्ट बास्केट की मांग दिनों दिन बाजार में बढ़ती जा रही है. जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है.


    इन सामानों की होगी जरूरत
    इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्स रिबन की जरूरत पड़ेगी. वहीं, एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामनों की जरूरत पड़ती है.

    जानें कितना करें निवेश?
    गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको बहुत ही कम निवेश करना है. इसे आप 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं. इतने में आपकी इस बिजनेस से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी.

    जानें कैसे करें मार्केटिंग
    गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है और उसे अपने नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है. आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को बेच सकते है. आप अपने गिफ्ट बास्केट की प्राइस को थोड़ा कम ही रखो तो यह आसानी से बिकने लगेंगे.

    Share:

    IND vs NZ: भारत में भी फैंस स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, लेकिन इस परेशानी का करना होगा सामना

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली. कोरोना के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन भारत के बाहर यूएई में किया जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) हालांकि अभी भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजक है. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved