• img-fluid

    LIC की इस पॉलिसी में ₹166 से शुरू करें निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं ₹50 लाख, जानिए जानें कैसे

  • February 28, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी की पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी होते हैं. आज हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में बताएंगे. इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसमें निवेश करके निवेशक अपनी शुरुआती जमा राशि का 10 गुना तक हासिल कर सकते हैं.

    यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. दरअसल, यह मूल रूप से गारंटीड बोनस वाली मनी बैक प्लान है. इसमें मैच्योरिटी पर गारंटी बोनस दिया जाएगा. इस पॉलिसी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें कम समय तक ही प्रीमियम देना होगा और आपको बोनस गारंटी के साथ मिलेगा.

    कम से कम 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य
    इस पॉलिसी में कम से कम 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है. इस प्लान में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 वर्ष है. निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से प्रीमियम की पेमेंट भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकता है. चूंकि यह गारंटीड बोनस वाली पॉलिसी है तो आप भी आसानी से हिसाब लगा सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितना बोनस मिलेगा.


    पॉलिसी टर्म और प्रीमियम भुगतान
    यह पॉलिसी 15 साल, 20 साल और 25 साल के टर्म में उपलब्ध है यानी आप इन तीनों में से कोई एक मैच्योरिटी वाली अवधि चुन सकते हैं. पॉलिसी टर्म के हिसाब से इसका प्रीमियम भी अलग-अलग वर्षों तक देना. यदि आप 15 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको केवल 11 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा. 20 साले वाले टर्म में 16 साल तक और 25 साल वाले टर्म में 21 साल तक प्रीमियम देना होगा.

    LIC Bima Ratna की मुख्य बातें

    • एलआईसी बीमा रत्न में 90 दिनों से लेकर 55 सालों की आयु तक निवेश संभव.
    • इसमें कम से कम 15 सालों के लिए न्यूनतम 5 लाख का सम एश्योर्ड लेना होता है.
    • 15 साल के लिए 5 लाख का सम एश्योर्ड लेने पर आपको 9,00,000 रुपये के करीब मिल सकते हैं.
    • इसमें न्यूनतम 5 हजार रुपये मासिक प्रीमियम देना होता है. इस हिसाब से देखें तो रोजाना लगभग 166 रुपये बचाना होगा.

    Share:

    गायब हो जाएगा Vistara का नाम, बन जाएगी Air India, Tata ऐसे बनेगा इंटरनेशनल खिलाड़ी

    Tue Feb 28 , 2023
    नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) की टाटा ग्रुप (Tata Group) में घर वापसी के बाद से ही ये साफ होने लगा था कि कंपनी इसे इसका खोया गौरव लौटाएगी. इसे दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइंस में से एक बनाएगी. हाल में जब एअर इंडिया ने 470 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया, तो कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved