भारतीय क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे बड़े ब्रांड वैल्यू वाले खिलाड़ी हैं तो फुटबॉल की दुनिया में रोनाल्डो (Ronaldo) भी अपना एक अलग स्थान है, हालांकि दोनों खिलाड़ियों की कमाई में एक बड़ा अंतर जरूर है, लेकिन भारतीय एथलीटों में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी विराट ही हैं।
अगर बॉलीबुड (Bollywood) की बात करें तो सितारों की हर ट्वीट को रीट्वीट और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर लाइक्स से सितारों की तिजोरी भरती है। अभी तो खैर चर्चा में सुपर सेलेब्रिटी रिहाना (Rihanna) ही हैं, लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी हो कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanaka Chopra) किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान के बारे में प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट लिखने के लिए दो करोड़ रुपये तक लेती हैं। फोर्ब्स ने उन्हें सबसे रईस इंस्टाग्रामर माना है।
मिस महाराष्ट्र रह चुकीं अभिनेत्री नैना मुके (Nayna Muke) की मांग ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड इन इंडिया’ अभियानों के बाद एकदम से बढ़ी है। वह अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पांच लाख रुपये तक लेती हैं और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इतनी रकम कई बार हिंदी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्रियों को भी नहीं मिलती। नैना मुके सोशल मीडिया पर सितारों की बदलती किस्मत का नया पैमाना हैं। एक धारावाहिक में देवी लक्ष्मी का किरदार निभाने के बाद से उनकी भी किस्मत बदली है।
सोशल मीडिया पर भले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ही नंबर वन पॉवर कपल हों। लेकिन, सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पैसे कमाने में विराट कोहली का जवाब नहीं। प्रियंका चोपड़ा के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा महंगे प्रभावक (Influencer) हैं। हूपर एचक्यू की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल होने वाले विराट अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट का करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेते हैं।
जबकि सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स की सोशल मीडिया (social media) पोस्ट का रेट उनके फॉलोअर्स से तय होता है। ये भी देखा जाता है कि किसी पोस्ट पर लोगों का कितना इंटरैक्शन (लाइक्स, रीट्वीट, शेयर या कमेंट्स) हुआ। अनुराग कश्यप जैसे निर्देशक हालांकि नए सितारों या निर्देशकों के लिए मुफ्त में भी ट्वीट कर देते हैं, लेकिन कभी सोशल मीडिया पर काफी प्रभावी रहे अनुराग का असर अब कम हो चला है। तमाम दूसरे निर्देशक भी जो दिन रात सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, वह दरअसल अपना इंटरैक्शन रेट बढ़ाने में लगे रहते हैं ताकि सोशल मीडिया मैनेज करने वाली कंपनियां उनके ट्वीट्स या इंस्टाग्राम पोस्ट के रेट बढ़ाती रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved