img-fluid

Starbucks के नए CEO हर दिन 1600 किमी की दूरी तय कर पहुचेंगे दफ्तर, ऑफर लेटर से खुलासा

August 21, 2024

नई दिल्ली। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय करेंगे। कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल सिएटल में कंपनी के मुख्यालय तक पहुंचने के लिए हर दिन 1,600 किलोमीटर की दूरी कॉरपोरेट जेट से तय करेंगे। उनके ऑफर लेटर में इसका जिक्र किया गया है। ऑफर लेटर के अनुसार निकोल से सप्ताह में कम से कम तीन दिन सिएटल कार्यालय से काम करने की अपेक्षा की जाएगी। उन्हें यह सुविधा स्टारबक्स की हाइब्रिड कार्य नीति के अनुसार दी गई है, जो 2023 से लागू है।


50 वर्षीय निकोल को हर वर्ष 1.6 मिलियन डॉलर का मूल वेतन दिया जाएगा इसके अलावा उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक का नकद बोनस भी मिल सकता है। वे 23 मिलियन डॉलर तक की वार्षिक इक्विटी हासिल करने के भी पात्र होंगे। यह पहली बार नहीं है जब निकोल इस तरह की लंबी दूरी तय कर दफ्तर पहुंचेंगे। 2018 में जब वे चिपोटल के सीईओ थे, तब भी उन्होंने बातचीत से इसी तरह की सुविधा सफलतापूर्वक हासिल की थी।

कंपनी के प्रवक्ता ने सीएनबीसी को बताया, “ब्रायन का मुख्य कार्यालय और उनका अधिकांश समय हमारे सिएटल सहायता केंद्र में या हमारे स्टोर, रोस्टरी, रोस्टिंग सुविधाओं और दुनिया भर के कार्यालयों में भागीदारों और ग्राहकों से मिलने में व्यतीत होगा। उनका शेड्यूल हाइब्रिड कार्य दिशा-निर्देशों और कार्यस्थल अपेक्षाओं से कहीं अधिक होगा जो हम सभी भागीदारों के लिए निर्धारित करते हैं।”

Share:

अक्षय से शेफ संजीव कपूर को ज्यादा फीस लेनी पड़ी भारी, एक झटके में शो से किया बाहर

Wed Aug 21 , 2024
नई दिल्‍ली । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं. वो अपने हर एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं और ऐसे में अगर कोई उनसे ज्यादा फीस की मांग करे तो उसे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ जाता है. 14 साल पहले ऐसा ही कुछ शेफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved