नई दिल्ली । स्टारबक्स कॉर्प (Starbucks Corp) के सीईओ ब्रायन निकोल (CEO Brian Nicol) को 2024 में केवल 4 महीने के काम के लिए $96 मिलियन (करीब 796.8 करोड़ रुपये) का वेतन मिला है। यह अमेरिका (America) के कॉर्पोरेट जगत में सबसे अधिक वेतन में एक है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक निकोल का सैलरी पैकेज ऐपल के टिम कुक और गूगल के सुंदर पिचाई के सीईओ से भी अधिक है।
निकोल की सैलरी का 94% हिस्सा स्टॉक अवार्ड्स से आया है। स्टारबक्स ने लक्ष्मण नरसिम्हन को हटाकर ब्रायन निकोल को सितंबर 2024 में कंपनी का नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया था। सितंबर 2024 में स्टारबक्स से जुड़ने के बाद निकोल को एक महीने के भीतर 5 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस भी मिला था।
निकोल अब अमेरिका के टॉप-20 वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार उनका सालाना कम्पेनसेशन 113 मिलियन डॉलर (करीब ₹938 करोड़) तक पहुंच सकता है। इस पैकेज में उनके पिछले नियोक्ता चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल इंक से जुड़े इक्विटी लाभ भी शामिल हैं। स्टारबक्स की फाइलिंग के अनुसार, निकोल के कम्पेनसेशन में 143,000 डॉलर से अधिक एचआरए, उनके कैलिफोर्निया स्थित घर से सिएटल मुख्यालय तक फ्लाइट के लिए 72,000 डॉलर और कंपनी के विमान के व्यक्तिगत इस्तेमाल पर 19,000 डॉलर शामिल थे।
ऑफिस जाने को प्राइवेट जेट
स्टारबक्स का ऑफिस सिएटल में है और निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं। दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,600 किलोमीटर है। ऑफिस जाने के लिए उन्हें हर सप्ताह 3 दिन यह दूरी तय करनी होती है और इसके लिए कंपनी ने प्राइवेट जेट उपलब्ध कराया है।
लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह बने सीईओ
कंपनी ने ब्रायन को इतनी सुविधाएं और बड़ा पैकेज दिया, जिसकी चर्चा नियुक्ति के वक्त भी खूब हुई थी। कंपनी में 2023 से ही हाइब्रिड वर्क कल्चर लागू है। इसे फॉलो करते हुए निकोल को भी सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ऑफिस आना होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved