img-fluid

स्टारबक्स मुकदमे में फंसी, ब्राजील में मजदूरों से गुलामों जैसे काम कराने का आरोप

  • April 25, 2025

    वॉशिंगटन। अमेरिका में एक श्रम अधिकार समूह ने मशहूर कॉफी चेन रेस्तरां स्टारबक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मुकदमे में स्टारबक्स पर आरोप लगाया गया है कि वे जिन फार्म्स से कॉफी खरीदते हैं, उनमें काम करने वाले मजदूरों को गुलामों जैसे हालात में रखा जाता है। मुकदमे में आरोप है कि स्टारबक्स ने मजदूरों की हालात को नजरअंदाज कर उन फार्म्स के साथ व्यापार जारी रखा है।

    यह मुकदमा इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स नामक श्रम अधिकार समूह ने ब्राजील के कॉफी फार्म में काम करने वाले आठ मजदूरों की तरफ से अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल किया गया है। मुकदमे में आरोप है कि स्टारबक्स ने अमेरिका के तस्करी नियमों का उल्लंघन किया है और आरोपों के बावजूद Cooxupe नामक कंपनी से कॉफी खरीदना जारी रखा है, जबकि Cooxupe पर आरोप है कि उसके फार्म्स में काम करने वाले मजदूरों को अमानवीय हालात में गुलामों की तरह रखा जाता है।


    मुकदमा दायर करने वाले मजदूरों की पहचान जाहिर नहीं की गई है। मजदूरों का कहना है कि उन्हें अच्छी सैलरी और बेहतर हालात में काम करने का लालच देकर काम पर रखा गया था, लेकिन अमानवीय हालात में रहने पर मजबूर किया जा रहा है और उनके आने-जाने के परिवहन खर्च, खाने आदि के पैसे भी उनकी तन्खवाह से काट लिया जाता है। हालांकि स्टारबक्स ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि कंपनी Cooxupe के 19 हजार कॉफी फार्म सदस्यों में से कुछ से ही कॉफी खरीदती है और स्टारबक्स के सभी कॉफी फार्म्स में नियम कानून के तहत ही श्रमिकों से काम लिया जाता है।

    Share:

    आयकर विभाग देश के 45 शहरों में लगाएगा रोजगार मेला

    Fri Apr 25 , 2025
    – इंदौर में बीसीसी में लगेगा मेला – 1000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटेंगे – ऑनलाइन जुड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी इंदौर। आयकर (Income Tax)  विभाग ( Department) द्वारा 26 अप्रैल को इंदौर (Indore) सहित देश के 45 शहरों (45 cities) में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इंदौर में यह मेला ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved